लैपटाप को छोडक़र सोने-चांदी के जेवरात,नकदी पार
कटनी लैपटाप को छोडक़र सोने-चांदी के जेवरात,नकदी पार
डिजिटल डेस्क कटनी ।हर के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाले राहुल बाग में बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी के सूने घर को निशाना बनाया। यहां से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दिए। घर में दो लाख रुपए के दो कीमती लैपटाप भी रहे। जिन्हें चोर छोड़ गए। बुधवार रिटायर्ड बैंक अधिकारी एसएन अग्रवाल घर पहुंचे। चोरी गई सामग्री की सूची बनाते हुए कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि श्री अग्रवाल पत्नी उषा अग्रवाल के साथ 22 दिसम्बर को जयपुर में अपने पुत्र से मिलने के लिए गए हुए थे। मंगलवार देर शाम उन्हें पड़ोसियों के माध्यम से सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वे लौटकर आए तो देखे की कीमती जेवरात गायब है। दूसरे घर को भी बनाया निशाना राहुल बाग में एक अन्य सूने घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। विनोद सोनी नामक व्यक्ति के घर भी ताला तोडक़र चोर अंदर पहुंचे। गनीमत रही कि घर के अंदर कीमती जेवरात मकान मालिक ने नहीं रखा था। शहर के अंदर खिरहनी चौकी से करीब 500 मीटर दूर चोरी ने पुलिस की गश्त प्रणाली की व्यवस्था भी खोल दी है।
पूरे घर को ही खंगाला
चोर घर की रैकी पहले की कर चुके थे। इस बात को लेकर वे पूरी तरह से अश्वस्त रहे कि घर के सदस्य बाहर गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे घर को ही आराम से खंगला। मुख्य द्वार का कुंदा तोडक़र घर के अंदर पहुंचे। यहां पर 5 अलमारियों के लॉकर तोड़े। ट्रंक की भी अच्छी तरह से तलाशी ली। चोरी गई मशरुका में करीब 10 तोला सोने के आभूषण, एक कैमरा, चांदी के 42 सिक्के और 50 हजार रुपए नकदी बताई जा रही है। सूचना पर मामला कायम करते हुए बुधवार को पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज की तलाशी ली।