सुपेली में 10 लाख की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

कटनी सुपेली में 10 लाख की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-12 08:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। बहोरीबंद तहसील के ग्राम सुपेली में राजस्व औऱ पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब दस लाख रुपये कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार सुपेली में  मस्तराम पिता मिठाई लाल बर्मन निवासी ने खसरा नम्बर 981 में 1.80 हेक्टेयर एवं खसरा नम्बर 09 में 1.79 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर कब्जा किया हुआ था। उसने यहां मकान भी बना लिया था और खेती की जा रही थी।

पटवारी के प्रतिवेदन पर तहसील न्यायालय बहोरीबंद ने प्रकरण दर्ज किया था। 25 अगस्त को बेदखली का आदेश कर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन कब्जाधारी ने अब तक शासकीय जमीन नहीं छोड़ी थी। जिस पर राजस्व विभाग ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शुक्रवार को  कब्जा हटाने की कार्यवाही की। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पूर्वी तिवारी, थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट सहित  राजस्व अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News