दिव्यांग सर्टिफिकेट के रिन्यूवल के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया ईएमटी

कटनी दिव्यांग सर्टिफिकेट के रिन्यूवल के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया ईएमटी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-07 11:32 GMT

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के एयर मोल्ट टेक्नीशियन (ईएमटी) शशिकांत तिवारी (32) को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। यह रिश्वत ईएमटी एक दिव्यांग युवक के विकलांगता सर्टिफिकेट के नवीनीकरण करने ली जा रही थी। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र कटनी में ईएमटी के पद पर पदस्थ शशिकांत तिवारी से रीठी के देवगांव निवासी कश्यप तिवारी पिता विष्णु प्रकाश तिवारी (26)ने संपर्क किया कि उसके भाई के दिव्यांग सर्टिफिकेट का नवीनीकरण किया जाएए जिस पर शशिकांत तिवारी द्वारा इस कार्य के लिए 10 हजार रुपए मांगे। इसकी शिकायत कश्यप तिवारी ने लोकायुक्त जबलपुर एसपी संजय साहू से की। लोकायुक्त एसपी ने निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की के नेतृत्व गठित कर कटनी भेजा। यहां  जैसे ही आरोपी शशिकांत तिवारी ने 10 हजार रुपए रिश्वत के लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। 19 सितम्बर को सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक राहुल तिवारी को भी लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था।

Tags:    

Similar News