जिले की 15 कृषि उपज मंडी में होंगे चुनाव, राज्य सहकारीता चुनाव प्राधिकरण ने जारी किए आदेश

यवतमाल जिले की 15 कृषि उपज मंडी में होंगे चुनाव, राज्य सहकारीता चुनाव प्राधिकरण ने जारी किए आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 13:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले की कुल 15 कृषि उपज मंडी का कार्यकाल पूरा हो गया है। साथ ही राज्य में जिन कृषि उपज मंडी का कार्यकाल पूरा हुआ है और कामकाज प्रशासक संभाल रहे हैं। इन कृषि उपज मंडियों में चुनाव कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत संबधित जिला उपनिबंधक, सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार 7 सितंबर से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिला उपनिबंधक 27 सितंबर तक का सदस्य सूची की जानकारी लेंगे। 3 अक्टूबर तक एपीएमसी के सचिवों ने मतदाता सूची सौंपने के निर्देश दिए गए हंै।  यह मतदाता सूची 1 नवंबर को चुनाव निर्णय अधिकारी के पास जाएगी तथा 23 दिसंबर 2022 को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। इच्छुक प्रत्याशी 23 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं 29 जनवरी 2023 को कृषि उपज मंडी के लिए मतदान होगा और अगले दिन परिणाम घोषित किए जाएगे। यह निर्देश राज्य सहकारिता चुनाव प्राधिकरण पुणे द्वारा जारी किए गए हैं।

बीते वर्ष टल गए थे चुनाव

जिले में अपना कार्यकाल पूरा करनेवाली वणी, पुसद, दारव्हा, पांढरकवड़ा समेत अन्य कृषि उपज मंडियों के चुनाव कराना तय हुआ था। लेकिन उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ द्वारा दिए गए आदेश अनुसार यह चुनाव टल गए थे। इसके बाद मंगलवार को यह आदेश जारी होने से इस वर्ष कृषि उपज मंडियों के चुनाव पुरे होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News