आवास निर्माण के दौरान मिट्टी की दीवार गिरी, एक मृत
शहडोल आवास निर्माण के दौरान मिट्टी की दीवार गिरी, एक मृत
डिजिटल डेस्क, शहडोल ।पपौंध थानांतर्गत ग्राम निपनिया में गुरुवार को आवास निर्माण के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल का उपचार ब्यौहारी के शासकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार निपनिया में आवास निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान मिट्टी की कच्ची दीवार भर भराकर गिर गई। जिससे वहां काम कर रहे चन्द्रभान कोल एवं सम्पत विश्वकर्मा 60 वर्ष चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस सहायता की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112/100 में प्राप्त होने पर तत्काल थाना पपौंध क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। एफआरवी में तैनात पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन उसके पहले ही परिजन घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपनिया ले गए थे। जहां से घायलों को रेफर किया गया। डायल सेवा द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल ब्यौहारी पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बुजुर्ग सम्पत की मौत हो गई। पपौंध टीआई जेपी शर्मा ने बताया कि ब्यौहारी अस्पताल में मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवास निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।