विकास यात्रा में विधायकों ने आंकना कुप्रथा रोकने दिलाई शपथ
शहडोल विकास यात्रा में विधायकों ने आंकना कुप्रथा रोकने दिलाई शपथ
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के तीनों ही विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान आंकना कुप्रथा रोकने के लिए शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार को जयसिंहनगर विधानसभा के ग्राम पंचायत उचेहरा में विकास यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक जयसिंह मरावी ने आंकना कुप्रथा रोकने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई। विधानसभा जैतपुर के ग्राम कोटा में विधायक मनीषा सिंह ने विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया और आंकना (दगना) कुप्रथा को रोकने हेतु शपथ दिलाई।
इसी प्रकार ब्यौहारी विधायक ने भी विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को आंकना कुप्रथा रोकने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि जिले में आदिवासी समाज में पीढिय़ों से चली आ रही आंकना कुप्रथा को रोकने के लिए दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई। इसमें समाज के युवाओं ने भी माना था कि इस कुप्रथा को रोकने के लिए जागरुकता जरुरी है। इसी बात ध्यान रखकर प्रशासन द्वारा विकास यात्रा में ग्रामीणों को आंकना कुप्रथा रोकने शपथ दिलाई जा रही है।