कोरोना के चलते महाशिवरात्रि पर नहीं लगेगा कहीं भी मेला

भंडारा कोरोना के चलते महाशिवरात्रि पर नहीं लगेगा कहीं भी मेला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-17 12:20 GMT
कोरोना के चलते महाशिवरात्रि पर नहीं लगेगा कहीं भी मेला

डिजिटल डेस्क, भंडारा. महाशिवरात्रि पर्व पर जिले में दस से अधिक स्थानों पर लगने वाली यात्राएं इस वर्ष भी कोरोना के कारण नहीं लग पाएगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी संदीप कदम ने 16 फरवरी को आदेश जारी कर 19 फरवरी को होनेवाली शिव जयंती पर रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाते हुए आवश्यक सूचनाएं दी है। इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव भी कोरोना नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाने की अपील की है। जारी आदेश में शिव जयंती पर शिवज्योत के लिए 200 लोगों को तथा शिव जयंती उत्सव के लिए 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। इस दौरान प्रभात फेरी, बाइक रैली तथा अन्य बड़े आयोजन पर पाबंदी रहेगी। यहां बता दें कि जिले में महाशिवरात्रि पर मोहाड़ी तहसील के गायमुख के साथ-साथ भंडारा तहसील के कोका परिसर में लाखा पाटील, नेरला में डोंगर महादेव आदि स्थानों पर भव्य यात्राओं का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। यात्राओं में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि की सभी यात्राओं को रद्द किया है। क्षेत्र के पुलिस प्रशासन को उपरोक्त आदेश का पालन करवाना होगा। बता दें कि मोहाड़ी तहसील के आंधलगांव क्षेत्र के गायमुख परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष होनेवाली यात्रा में 50 हजार से अिधक श्रद्धालु  पहंुचते है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या शामिल होते है।
पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर उपरोक्त सभी यात्राओं को रद्द कर दिया है।

Tags:    

Similar News