कोरोना संकट को देख रमजान में घरों में ही नमाज पढ़ें - खेडेकर

कोरोना संकट को देख रमजान में घरों में ही नमाज पढ़ें - खेडेकर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-24 06:39 GMT
कोरोना संकट को देख रमजान में घरों में ही नमाज पढ़ें - खेडेकर

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। देश में छाए कोरोना वायरस के भीषण संकट से निपटने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है, इसीलिए सभी मुस्लिम लोगों से इस संकट की घड़ी में रमजान माह में घरों में ही रहकर नमाज पढ़ने की अपील की गई है। कलमनूरी तहसील के एसडीएम प्रशांत खेडेकर ने भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागृह में रमजान माह की तैयारी संबंधित बैठक का आयोजन किया था। बैठक मेंं एसडीएम खेडेकर ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुऐ कहा कि पवित्र रमजान का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, इस साल कोरोना वायरस माहमारी बीमारी जैसी संकट की घड़ी में रमजान के चांद होने तक लॉकडाउन नहीं खुलेगा। इस संकट के समय को पहचानकर सभी नमाजी दुआ मांगे। बैठक में कार्यालय प्रमुख/विभाग सहित कलमनूरी शहर और आ.बालापुर के मौलाना (इमाम) को सूचना दी गई।

Tags:    

Similar News