आवारा कुत्तों ने खेल रहे मासूम को बुरी तरह नोचा, लापरवाही किसकी ?
आवारा कुत्तों ने खेल रहे मासूम को बुरी तरह नोचा, लापरवाही किसकी ?
डिजिटल डेस्क, नासिक। स्ट्रीट डॉग्ज को लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एक मासूम पर भारी पड़ी। निफाड तहसील के दिक्षी में आवारा कुत्तों ने मासूम को शिकार बनाया। जिसकी तस्वीर हर किसी को परेशान कर देगी। 2 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोच दिया। इसके सर और चेहरे पर बेहद गहरे निशान बन गए। लेकिन जब उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, तो वक्त पर सही इलाज और दवा न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
मासूम बच्चे को बुरी तरह नोचा
अंगूर के खेत में मजदूरी करने वाले प्रधान परिवार का बच्चा देविदास जब खेल रहा था, तब आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह नोचते हुए घसीटकर साथ ले गए। देविदास के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे कुछ मजदूर दौड़े, जैसे तैसे कर मासूम को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल ले गए। लेकिन वहां दवाओं के आभाव में बच्चे को बचाया नहीं जा सका। इस घटना से लोगों का दिल कांप उठा। लोगों ने आरोप लगाया कि आवारा कुत्तों का झुंड मवेशियों का भी शिकार कर चुका है। लेकिन कई बार शिकायतों के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ऊपर से अस्पताल में वक्त पर इलाज नहीं मिल पाता।