त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर स्ट्रांग रूम से चुनाव सामग्री का हुआ वितरण
पवई त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर स्ट्रांग रूम से चुनाव सामग्री का हुआ वितरण
डिजिटल डेस्क, पवई । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान ०1 जुलाई को होना है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए स्ट्रांग रूम से चुनाव सामग्री का वितरण जारी है। पन्ना जिले के गुनौर, शाहनगर के साथ पवई विकासखंड में भी दूसरे चरण में वोट डाले जाने हैं। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्ट्रांग रूम पवई के शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है साथ ही चुनाव पार्टी को आरक्षित वाहनों से निर्धारित केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है। पवई जनपद अंतर्गत 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 136677 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे मतदान संपन्न कराने लगभग 1270 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम कुशल सिंह गौतम, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, तहसीलदार पवई ज्योति सिंह राजपूत, तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल, सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती, थाना प्रभारी डी.के. सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अमला एवं खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।