डॉ. इंदुलकर पर कार्रवाई से जूडा असंतुष्ट, काली पट्टी बांध जताया विरोध

रीवा डॉ. इंदुलकर पर कार्रवाई से जूडा असंतुष्ट, काली पट्टी बांध जताया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 08:00 GMT

डिजिटल डेस्क, रीवा।मेडिकल कॉलेज के डीन पद से डॉ. मनोज इंदुलकर को हटाते हुए दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई का जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है। इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हृदयेश दीक्षित ने कहा कि डॉ. इंदुलकर जैसे व्यक्ति पर इस तरह की कार्रवाई समझ से परे है। कोरोना काल में जिस तरह डॉ. इंदुलकर ने रीवा की लोगों की जान बचाने का काम किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। उनके इस कार्य की वजह से उन्हें सम्मानित किया गया। लेकिन अब एक सेवा निवृत्त कर्मचारी के पेंशन प्रकरण को लेकर विभाग की यह कार्रवाई ने हम सभी को आहत किया है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रकरण जब न्यायालय में लंबित है तो निर्णय का इंतजार किया जाना चाहिए। डॉ. इंदुलकर के समक्ष जो प्रकरण आया उस पर उन्होंने ईमानदारी के साथ जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किए। वे बिना किसी पक्षपात के अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। लेकिन जिस तरह उन्हें हटाया गया वह तरीका सही नहीं था। उन्हें कोई नोटिस तक नहीं दी गई। इससे निश्चित रूप से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। इस आदेश को वापस लिया जाए। हम सभी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। जरूरत पड़ी तो समानांतर ओपीडी चलाएंगे। जेडीए अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा छात्रों के साथ ही नर्सेस, सफाई कर्मचारी, वार्ड ब्वाय सभी इस निर्णय से आहत हैं।

Tags:    

Similar News