खेत में पानी देने के नाम पर हुआ विवाद, एक किसान ने दूसरे किसान का गला घोंटा - मौत

वारदात खेत में पानी देने के नाम पर हुआ विवाद, एक किसान ने दूसरे किसान का गला घोंटा - मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-17 14:51 GMT
खेत में पानी देने के नाम पर हुआ विवाद, एक किसान ने दूसरे किसान का गला घोंटा - मौत

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। तहसील के बासंबा इलाके किसान का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि विवाद खेत में पानी देने के लिए हुआ था। जिससे तिलमिलाए किसान ने दूसरे किसान की हत्या कर दी। दरअसल बिजली आपूर्ति के लिए लगाई डीपी से पानी की मोटर का कनेक्शन है, जिससे खड़ी फसल को पानी दिया जाता है। इसे लेकर परिवारों में आपस में समझौता किया गया था, जिसके अनुसार बारी-बारी से पानी की मोटर से खेतों में पानी दिया जाएगा, लेकिन इस समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर बुधवार सुबह आरोपी ज्ञानेश्वर उर्फ नानाराव लिंबाली घुगे ने अपने रिश्तेदार गजानन गणपतराव घुगे पर हमला कर दिया। 

आरोपी ज्ञानेश्वर ने गजानन की छाती पर बैठकर दोनो हाथों से उसका गला दबा दिया। दम घुटने से गजानन की मौत हो गई। इसी दौरान अपने भाई को बचाने गए राजु गणपत घुगे की भी आरोपी ज्ञानेश्वर ने जमकर पिटाई की। इस मामले में राजू गणपत घुगे ने बासंबा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर आरोपी ज्ञानेश्वर घुगे के विरोध में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक श्रीमनवार कर रहे है। आरोपी पुलिस हिरासत में है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विवेकानंद वाखारे, पुलिस निरीक्षक श्रीमनवार, पुलिस उपनिरीक्षक भोसले ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया।

 

Tags:    

Similar News