88 फिट चौड़ी सडक़ से एम्बुलेंस निकलना मुश्किल

कटनी 88 फिट चौड़ी सडक़ से एम्बुलेंस निकलना मुश्किल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 09:42 GMT
88 फिट चौड़ी सडक़ से एम्बुलेंस निकलना मुश्किल

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर की मुख्य सडक़ स्टेशन रोड से मिशन चौक तक की चौड़ाई 70 फिट से लेकर 88 फिट तक होने के बावजूद  हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थितियां निर्मित रहती है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसा बताया जाता है जैसे कि सडक़ों पर जाम लगना तो सामान्य घटना है सडक़ें तो है ही संकरी। इसी गलतफहमी को कटनी की जनताए नेताओं व जिला प्रशासन  के सामने लाने के लिए कटनी विकास संघ की टीम ने पिछले दिनों शहर की मुख्य सडक़ों की नाप कर प्रशासन के सामने असलियत रखी। जहां स्टेशन रोड की चौड़ाई 74 फीट, वहीं पोस्ट ऑफिस के सामने ये चौड़ाई 88 फीट तक निकली। जिला प्रशासन द्वारा जिस मॉडल रोड को फोर लेन सडक़ बताया जाता है और वास्तव में जिस बरगवां, कलेक्टोरेट सडक़ से 4 ट्रक एक बार में आराम से निकलते हैं, उस डामर सडक़ की चौड़ाई नाप में केवल 61 फीट ही निकली।

शहर के जागरूक नागरिक सुयश पुरवार कहते हैं कि क्या कारण है कि शहर की एक मात्र मैन रोड 74 फीट चौड़ी होने के बावजूद  ऐसी बदतर हालात में कैसे आ गई कि इस सडक़ से  एम्बुलेंस का भी निकलना मुश्किल होता है। किसी छोटी कार की चौड़ाई 4-5 फुट होती है,  बड़ी कार की चौड़ाई 6 फुट होती है। अतिक्रमण के कारण यह रोड इतनी सिकुड़ जाती है कि एक छोटी कार तक मुख्य सडक़ों से निकलने में संघर्ष करती नजर आती है। कटनी विकास संघ के जागरूक सदस्यों के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था को जिम्मेदारों ने लावारिस छोड़ दिया है। नगर निगम व जिला प्रशासन व यातयात पुलिस से अपेक्षा की है कि शहर की मुख्य सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त कराएं एवं किसी एक सडक़ को मॉडल रोड बनाएं। जिससे आवागमन करने वालों को राहत हो।

 

Tags:    

Similar News