तीन दिनों की भारी बारिश के बावजूद बाणसागर बांध में भराव नहीं हो पाया

66 फीसदी ही भरा बाणसागर डैम तीन दिनों की भारी बारिश के बावजूद बाणसागर बांध में भराव नहीं हो पाया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-25 08:43 GMT
तीन दिनों की भारी बारिश के बावजूद बाणसागर बांध में भराव नहीं हो पाया

डिजिटल डेस्क,शहडोल। तीन दिनों की भारी बारिश के बावजूद बाणसागर बांध में भराव नहीं हो पाया है। 24 अगस्त की शाम 4 बजे तक 338.14 मीटर भराव दर्ज किया गया, जो कुल क्षमता का 66.55 प्रतिशत ही है। बांध की भराव क्षमता 341.64 मीटर है। इस लिहाज से अभी गेट खुलने की स्थिति नहीं आई है। खतरे के निशान पहुंचने में अभी भी करीब 3 मीटर बाकी हैं। जिले में 24 अगस्त को 0.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जारी आंकडों के अनुसार सोहागपुर, बुढ़ार, गोहपारू, चन्नौडी, ब्यौहारी व जयसिंहनगर में वर्षा नहीं हुई। जैतपुर में 3.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
 

Tags:    

Similar News