पुलिस उपअधीक्षक ने श्री गणेश विसर्जन मार्ग का किया मुआयना

नांदूरा पुलिस उपअधीक्षक ने श्री गणेश विसर्जन मार्ग का किया मुआयना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 11:51 GMT
पुलिस उपअधीक्षक ने श्री गणेश विसर्जन मार्ग का किया मुआयना

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। 5 को अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव श्रवण दत्त समेत उपविभागीय पुलिस अधिकारी खामगांव त्यागी, प्रो.खाडे, पुनि भूषण गावंडे, पुलिस थाना स्टाफ, बोबडे नगर परिषद मुख्याधिकारी नांदूरा एवं नगर परिषद स्टॉफ इन्होंने श्री गणेश विसर्जन मार्ग का मुआयना किया। विसर्जन मार्ग में  लाईट की व्यवस्था करना, बॅरिगेटिंग, सीसीटीवी लगाना आदि कुछ महत्व पूर्ण सूचनाएं अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव ने दी।

Tags:    

Similar News