नांदेड़-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने व नागपुर-औरंगाबाद इन्टरसिटी शुरु करने की मांग
वाशिम नांदेड़-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने व नागपुर-औरंगाबाद इन्टरसिटी शुरु करने की मांग
डिजिटल डेस्क, वाशिम. दक्षिण मध्य रेलवे नांदेड डिविजन के डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्रसिंह गुलाटी ने नांदेड डीआरएम को एक पत्र सौंपकर सप्ताह में एक दिन चलनेवाली नांदेड-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने के साथही वाशिम-पूर्णा रेलमार्ग से नागपुर-औरंगाबाद इन्टरसिटी तथा नांदेड-हरिद्वार-देहरादून एक्सप्रेस शुरु करने की मांग की है । नांदेड़ डीआरएम को सौंपे गए पत्र में डीआरयूसीसी सदस्य गुलाटी ने उपरोक्त मांग के साथही नांदेड़-अकोला रेलमार्ग पर पूर्णा स्टेशन के पास बाइपास बनाने, वाशिम स्टेशन पर सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंटर व डेमू ट्रेनों को 2 मिनिट की बजाए 3 मिनिट रोकने, नांदेड-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस, जयपुर-हैद्राबाद एक्सप्रेस, नागपूर-कोल्हापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो मर्तबा चलाने, नांदेड- जम्मू तवी एक्सप्रेस को अमृतसर होते हुए ले जाने, जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस को खंडवा जंक्शन पर स्टापेज देना, हैद्राबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नागदा जंक्शन पर स्टाप देने के साथही अकोला-पूर्णा रेलमार्ग पर चलनेवाली ट्रेनों को समय पर दौड़ने की मांग भी की है । डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में डीआरयूसीसी सदस्य सिंग ने अवगत कराया की सप्ताह में नांदेड़-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस एक मर्तबा ही चलती है, इस कारण इस एक्सप्रेस रेलगाडी में आरक्षण मिलता कठीन होता है और यह रेलगाड़ी हमेशा ही फुल रहती है । सिंह ने बताया कि इस कारण वाशिम जिले के साथही हिंगोली के रेलयात्रियों को यदि गुजरात जाना हो तो उन्हें पर्यायी व्यवस्था करनी पड़ती है । यदि नांदेड-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को सप्ताह में एक दिन की बताए प्रतिदिन दौड़ाया जाए तो हिंगोली-वाशिम परिसर के गुजरात जानेवाले रेलयात्रियों को सुविधा मिलेंगी और उन्हें दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पडेंगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि यह एक्सप्रेस रेल प्रतिदिन दौड़ती है तो वाशिम व हिंगोली जिले के व्यापारियों के साथही गुजरात जानेवाले नागरिकों काे भी इसका लाभ मिलेंगा । डीआरएम के नाम से यह पत्र सीनियर डीओएम पाटिल, सीपीएम नागा भूषण व एडीआरएम आर.के.मीना को सौंपा गया । पत्र सौंपते समय डीआरयूसीसी सदस्य गुलाटी के साथही हिंगोली के डीआरयूसीसी सदस्य राकेश भट्ट तथा बसमत के दीपक कुलथे भी उपस्थित थे ।