46 पुल, 116 सड़कों की मरम्मत के लिए नियोजन समिति से निधि की मांग

अमरावती 46 पुल, 116 सड़कों की मरम्मत के लिए नियोजन समिति से निधि की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 10:40 GMT
46 पुल, 116 सड़कों की मरम्मत के लिए नियोजन समिति से निधि की मांग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अगस्त से लेकर सितंबर माह के दौरान अमरावती जिले में बड़े पैमाने पर अतिवृष्टि हुई थी। जिसके कारण बड़ी संख्या में ब्रिटिशकालीन पुल व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सड़कें जर्जर स्थिति में पहंुच गई हैं। जिन्हें लेकर लोक निर्माण विभाग व जिप की ओर से चिंता व्यक्त की गई थी। इन सड़कों व इन पुलों की मरम्मत के लिए कुल 31 करोड़ रुपए की निधि आपदा प्रबंधन कार्याें के तहत उपलब्ध कराने की मांग नियोजन समिति को सौंपे एक पत्र के माध्यम से की गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिवृष्टि को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि अमरावती जिले में कुल 164 ब्रिटिशकालीन पुल मौजूद हैं। इनमें से इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण 46 पुल खस्ताहाली की ओर पहंुच चुके है। इन पुलों की स्थिति यह है कि वह अगले वर्ष की बारिश को झेलने में यह सक्षम नहीं है। इसीलिए आगामी वर्ष मानसून से पहले ही इनकी मरम्मत व पुनर्निमाण की जरूरत है। इसके लिए 15 करोड़ 71 लाख रुपए का इस्टीमेट तैयार किया गया है। जबकि इन 46 पुलों में से करीब 19 पुलों के तुरंत पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता बताई गई है। इसी तरह जिप निर्माण कार्य विभाग की ओर से 116 मार्गों के साथ ही कई पगडंडी मार्गों की स्थिति बारिश के कारण खस्ताहाल होने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी गई है। इन सड़कों की मरम्मत व नए सिरे से निर्माण के लिए 17 करोड़ 38 लाख रुपए की मांग की गई है। इसके पहले गत माह अमरावती मनपा की ओर से भी आपदा प्रबंधन के तहत बारिश से बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत के लिए 20 करोड़ की निधि मांगी गई थी। जिस पर अब तक नियोजन समिति द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है। 

Tags:    

Similar News