Amrawati News: अमरावती के सराफा व्यापारी से 9 लाख के आभूषण लेकर व्यापारी फरार
- दो माह से मोबाइल बंद कर गायब हैं पिता-पुत्र
- ऑर्डर पूर्ण करने ली रकम और आभूषण
Amrawati News सराफा बाजार में आभूषणों की बढ़ा ऑर्डर आने पर व्यवसायी एक-दूसरे की मदद के लिए उधारी में सोना और रकम देते रहते हैं। ऐसे ही एक ऑर्डर पूर्ण करने एक सराफा व्यापारी ने दूसरे से 42 हजार 500 रुपए नकद व 8 लाख 64 हजार 978 रुपए का सोना इस तरह कुल 9 लाख 7 हजार 478 रुपए का माल लिया और गायब हो गया।
31 अगस्त को शाम 7 बजे सराफा के खरैया मार्केट में स्थित रोहित अशोककुमार वालेचा (33) ने सौरभ सुरेश खडेकर (34) और सुरेश खडेकर (60) के साथ यह व्यवहार किया था। लेकिन दोनों बाप-बेटे शारदा विहार स्थित घर को ताला लगाकर मोबाइल स्वीच ऑफ कर गायब हो गए। जानकारी के अनुसार रोहित वालेचा (33, सराफा बाजार) की खरैया मार्केट में सोनार की दुकान है और शारदा विहार में रहनेवाले सौरभ सुरेश खडेकर व उसके पिता सुरेश खडेकर की भी उसी मार्केट में दुकान है।
सौरभ ने अपने ऑर्डर पूर्ण करने के लिए 31 अगस्त को रोहित वालेचा के पास से 18 ग्राम 350 मिली सोना और उसी समय 6 ग्राम 850 मिली और नकद 42 हजार 500 रुपए लिए। कुछ ही दिनों में यह रकम और सोना लौटाने का आश्वासन दिया था। रोहित वालेचा के अनुसार 9 लाख 7 हजार 478 रुपए का यह माल उसने दूसरे व्यापारी से लेकर सौरभ खडेकार को दिया था। लेकिन सोना लेकर जाने के कुछ समय बाद ही सौरभ ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। रोहित वालेचा ने सौरभ खडेकर के शारदा विहार स्थित घर पर जाकर देखा तो सौरभ और उसके पिता सुरेश खडेकर घर से गायब थे। दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर 9 लाख 7 हजार 478 रुपए का माल ले जाने के बाद धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 Nov 2024 10:15 AM GMT