- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वाहन में ही गिन रहे थे नोट, दो कैश...
Amrawati News: वाहन में ही गिन रहे थे नोट, दो कैश वैन से 2.55 करोड़ रुपए जब्त
- पौन घंटे में तीन जगहों से जब्त की रकम
- दोनों कैश वैन रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी की
- एक वाहन में 22 लाख और दूसरे में 10 लाख रुपए की अतिरिक्त रकम मिली
Amrawati News पुलिस ने बुधवार को शहर के तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में पौन घंटे के अंतराल में 2 करोड़ 59 लाख 58 हजार रुपए की कैश पकड़े जाने से तहलका मच गया है। इस कार्रवाई में दो कैश वैन से 2. 55 करोड़ बरामद हुए। जबकि राजकमल पर एक एक्टिवा से 4 लाख 58 हजार रुपए जब्त किए गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय चौक में दोपहर 1.15 बजे एमएच 43-एडी 5526 क्रमांक की एक बख्तर बंद बोलेरो में सामने की सीट पर सवार एक व्यक्ति नोट गिनते देखे जाने पर क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। जिसमें कुल 2 करोड़ 19 लाख रुपए बरामद किए। इसी दौरान क्राइम यूनिट-1 ने ही श्याम चौक में इसी तरह का एक और वाहन पकड़ लिया। एमएच 12-क्यूडब्ल्यू 1615 क्रमांक के इस दूसरे बख्तर बंद बोलेरो में 36 लाख रुपए की कैश मिली। हालांकि पहले पकड़े गए वाहन में सवार दो लोगों ने सिर्फ 14 लाख रुपए और दूसरे वाहन में सवार तीन लोगों ने उनके वाहन में 2 करोड़ 15 लाख रुपए की कैश होने की पुष्टि की थी, लेकिन जब पुलिस ने मशीन से कैश गिनी तो पहले वाले वाहन में 22 लाख रुपए एक्स्ट्रा मिले। इसी तरह दूसरे वाहन में 10 लाख रुपए अतिरिक्त पाए गए। जिसका हिसाब देने में अक्षम नजर आए। यह दोनों कैश वैन रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी की होने की जानकारी पुलिस ने दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय चौक में एक बख्तर बंद वाहन (एमएच 43-एडी 5526) में सामने की सीट पर ड्राइवर की बगल में सवार एक व्यक्ति नोट गिनते दिखाई देने पर क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के प्रमुख गोरखनाथ जाधव की टीम ने तुरंत इस वाहन को पकड़ लिया। इसी तरह का दूसरा वाहन श्याम चौक में होने की सूचना पर क्राइम यूनिट-1 ने इस दूसरे वाहन को भी पकड़कर कोतवाली थाने लाया। यह दोनों कार्रवाई 1.15 से 1.30 बजे के बीच हुई। पूछताछ में दोनों कैश वैैन में सवार पांचों लोगों ने पुलिस को बताया कि वाहनों में 2 करोड़ 35 लाख रुपए की नकद है। जो संबंधित बैंक से निकालकर दूसरी ब्रांच में पहुंचाई जा रही थी। सूचना पर पहुंचे चुनाव विभाग के अधिकारियों ने शहर पुलिस के साथ मिलकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
विशेष दल ने पकड़े 4.58 लाख : इसी क्रम में पीआई आसाराम चोरमले के विशेष दल ने गुप्त सूचना पर राजकमल चौक में दोपहर 12.30 बजे एक एक्टिवा सवार से 4 लाख 58 हजार रुपए नकद बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने जिया उल्लाह खान समीर उल्लाह खान (44) को हिरासत में लिया है। उसने पुलिस को बताया कि यह रकम फैक्टरी की है। लेकिन इसकी कोई रसीद अथवा प्रमाण नहीं दे सका। जिससे जब्ती पंचनामा कर रकम थाना सिटी कोतवाली में जमा करा दी गई। चुनाव विभाग इसकी जांच करेगा।
Created On :   14 Nov 2024 11:22 AM GMT