कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

पवई कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-15 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत ग्राम बिल्हा में जंगल से भटका हिरण कुत्तों के हमले से घायल होकर मौत के मुंह में समा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हिरण किसी कारणवश अपने झुंड से बिछडक़र जंगल से भटक गया था और आबादी बस्ती की ओर पहुंच गया था तभी लगभग दर्जनभर कुत्तों के द्वारा हिरण का पीछा किया गया और हिरण वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत ग्राम बिल्हा सिमरी के पास पहुंच गया और एक खेत में लगी तारबारी में फंंस गया और कुत्तों ने हमला कर दिया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह राजावत एवं दर्जनों ग्रामीणों द्वारा कुत्तों को भगाकर हिरन को बचाने का प्रयास किया गया पर बचा नहीं पाए। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र पवई के वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिसके संबंध मे पवई वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल द्वारा बताया गया की सूचना पर वन कर्मचारियो द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मृत हिरण के शव को पवई लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। वही वन टीम पवई द्वारा मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News