अजयगढ के विद्यालय में आयोजित किया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम
पन्ना अजयगढ के विद्यालय में आयोजित किया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में पन्ना जिले में सायबर अपराध, यातायात जागरूकता, गुड टच बैड टच तथा करियर काउंसलिंग, महिलाओं पर होने वाले अपराधों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी अजयगढ श्रीमति कल्याणी वरकडे द्वारा उप निरीक्षक स्मिता सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक शिवनारायण तिवारी, आरक्षक ब्रम्हदत्त शुक्ला, महिला आरक्षक यज्ञवती, संगीता सहित शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी विद्यालय अजयगढ़ में पहुँचकर स्कूल के बच्चों को सायबर अपराधो की जानकारी देते हुये इनसे बचाव के तरीके बताये गये। एसडीओपी अयजगढ द्वारा बच्चों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती नहीं करना चाहिये। किसी को भी अपना ओटीपी, एटीएम पिन नहीं बताना चाहिये। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अगर हमारे पहचान का व्यक्ति भी रूपयों की माँग करता है तो उसकी पुष्टि करनी चाहिए। संप्रादायिक पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिये, किसी भी अनजान नम्बर से आ रहे वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करना चाहिये। किसी भी कंपनी के नोडल के नम्बर को गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिये। अपने बैकिंग एवं सोशल मीडिया के पासवर्ड अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने चाहिये और समय-समय पर उन्हें बदलते रहना चाहिये। एटीएम से रूपए निकालते समय क्या सावधानी रखी जाये इसके बारे में भी छात्र-छात्राओ को विस्तृत जानकारी दी गई। अपने घर के छोटे बच्चों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया बच्चों को गुड टच, बेड टच के बारे में समझाइश देते हुये इससे बचने एवं इसकी शिकायत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं आत्महत्या जैसे कदम न उठाकर आत्मविश्वास के साथ बेहतर भविष्य की तलाश करने हेतु बच्चो को उचित मार्गदर्शन दिया गया। इसके अतरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्परिणाम एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों सहित कई छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।