जानवरों के लिए लगाया करंट, किसान के लिए बना आत्मघाती, मौत

कटनी जानवरों के लिए लगाया करंट, किसान के लिए बना आत्मघाती, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-19 12:33 GMT
जानवरों के लिए लगाया करंट, किसान के लिए बना आत्मघाती, मौत

डिजिटल डेस्क, कटनी ।जंगली जानवरों से फसल बचाने खेत में लगाए करंट की चपेट में किसान स्वयं आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।  मामला बरही थाना क्षेत्र के ग्राम नदावन का है। पुलिस ने मृतक मौके लाल भुमिया पिता कोला भुमिया (40) का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मौके पर विद्युत मंडल के स्टाफ को भी बुलाकर जांच कराई गई। बरही थाना प्रभारी अरविंद जैन के अनुसार मौकेलाल भूमिया बुधवार को खेत गया था। रात में वह वापस नहीं लौटा तब परिजन खोज खबर लेने पहुंचे तो उसे मृत पड़ा था। जिस स्थान में किसान का शव पड़ा था वहां जीआई तार लगा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। एमपीईबी के जेई को भी सूचना दी। तार को डिस्कनेक्ट कराकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए बरही अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार उस क्षेत्र में जंगली जानवरों का मूवमेंट रहता है और फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसान ने खेत के किनारे जीआई तार बिछाकर उसे विद्युत तार से जोड़ दिया था लेकिन किसान स्वयं ही उसकी चपेट में आ गया।

Tags:    

Similar News