नशेडिय़ों के अड्डे बने सांस्कृतिक मंच व मैदान, पुलिस की सक्रियता पर सवाल
नागरिक परेशान नशेडिय़ों के अड्डे बने सांस्कृतिक मंच व मैदान, पुलिस की सक्रियता पर सवाल
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पॉलीटेक्निक ग्राउंड पर निर्मित मंच व बाणगंगा मेला मैदान मंच से लेकर पौनांग तालाब व शहर में दूसरे स्थान नशे का अड्डा बन गए हैं। यहां देर शाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है और देखते ही देखते ये स्थान नशा करने वालों की भीड़ में तब्दील हो जाते हैं। नागरिकों ने बताया कि इन स्थानों के अलावा रेलवे ग्राउंड, सेंट एलाएसिस स्कूल रोड व शहर के अंदर भी सूनसान वाले स्थान पर लोगों को कार के अंदर ही नशे में लिप्त देखा जा सकता है। ऐसे मामलों में समय रहते पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से परिवार के साथ शहर में निकलने वाले लोगों को असहज महसूस करना पड़ता है। नशे ही हालत में ऐसे लोग विवाद भी करते हैं। बीतेे दिनों चौपाटी के समीप ऐसे ही तत्वों द्वारा नागरिकों के साथ मारपीट भी की गई। इन मामलों को लेकर पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठते रहे हैं।