पालतू पशुओं से हो रही है फसल प्रभावित
सलेहा पालतू पशुओं से हो रही है फसल प्रभावित
डिजिटल डेस्क, सलेहा । सलेहा क्षेत्र में कृषि कार्य पर आश्रित किसानों की फसलें पशुओं से प्रभावित हो रही हैं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भमरहा निवासी भीम व्यास सहित दर्जनों किसानों द्वारा ग्राम पंचायत को लिखित शिकायत दी गई कि स्थानीय निवासियों तथा क्षेत्रीय पंचायत के निवासियोंं द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ दिया जाता है जो बहुत अधिक संख्या में होते हैं।
जिससे मध्यम वर्गीय किसानों के पास खेतों में तारवाड़ी तथा अन्य प्रबंधन करने की व्यवस्था नहीं होती। जिससे यह किसान हर समय फसल की रक्षा दिन-रात करते हैं लेकिन कुछ स्थानीय पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को खुले में छोड़ दिया जाता है। जिस वजह से यह पशु खेतों में जाकर भारी ं क्षति पहुंचाते हैं। जिससे किसानों द्वारा लगातार की जा रही कृषि कार्य की मेहनत को कुछ क्षणों में ही नष्ट कर देते हैं। स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पशुपालक जो अपने पशुओं का सुचारू रूप से रखरखाव प्रबंधन नहीं करते हैं उन पशु पालकों पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए जिससे छोटे एवं गरीब किसानों की फसल पशुओं से सुरक्षित हो सके।