टोल प्लाजा के मैनेजर से मारपीट पर अपराध दर्ज

सतना टोल प्लाजा के मैनेजर से मारपीट पर अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-26 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना अंतर्गत मौहारी में राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 पर संचालित टोल प्लाजा के मैनेजर देवेन्द्र पुत्र चंद्रमणि शुक्ला 31 वर्ष, से मारपीट और कर्मचारियों से गाली-गलौज के आरोप में अभिजीत सिंह उर्फ बासू निवासी कचनार, के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 294, 323, 506 और 427 का अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर की रात को तकरीबन 11 बजे जब टोल प्लाजा का स्टाफ अपने काम पर था, तभी सतना से नागौद की तरफ जा रही कार गलत दिशा से लेन नम्बर-1 में प्रवेश कर गई। यह देखकर ड्यूटी पर तैनात अनुपम पांडेय ने रोका और टोल का भुगतान करने के लिए कहा, तो आरोपी अभिजीत ने खुद को पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह का भतीजा बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया और समझाइश देने आए मैनेजर देवेन्द्र से प्रशासनिक भवन में घुसकर मारपीट कर दी, तो दस्तावेज भी फाड़ दिए।

एनएचएआई ने कलेक्टर को लिखा पत्र 

इस घटना के संबंध में टोल प्लाजा के मैनेजर ने एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत कराया, जिन्होंने कलेक्टर अनुराग वर्मा को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। तब पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News