ग्रामपंचायत के जाली प्रमाणपत्र प्रकरण में ग्रापं के कर्मचारी पर अपराध दर्ज

हिंगोली ग्रामपंचायत के जाली प्रमाणपत्र प्रकरण में ग्रापं के कर्मचारी पर अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-04 14:29 GMT
ग्रामपंचायत के जाली प्रमाणपत्र प्रकरण में ग्रापं के कर्मचारी पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। निर्माण कार्य मजदूर के रुप में पंजीकरण करने के लिए ग्रामपंचायत का नकली स्टैंप बना ग्रामसेवक के जाली हस्ताक्षर कर जालसाजी की गई। 1100 प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में आखाडा बालापुर ग्राम पंचायत के लिपिक पर अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के जिले की कलमनुरी तहसील की आखाडा बालापुर सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है। इस ग्रामपंचायत के नकली स्टैंप बनाकर और ग्रामसेवक की जाली हस्ताक्षर कर कुछ लोगों ने 1100 से अधिक जाली प्रमाणपत्र बनाकर शहर के सरकारी कामगार अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिए, लेकिन प्रकरण में संदेह आने पर आखाडा बालापुर ग्रामपंचायत को सभी प्रमाणपत्र भेजकर जांच करने के आदेश दिए थे। 

ग्रामपंचायत ने जांच करई तो पता चला कि लगभग 1100 प्रमाणपत्र जाली हैं। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी रुद्राजी सखाराम क्षिरसागर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर लिपिक रामराव नारायण सुर्यवंशी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक वाघमारे कर रहे है।
 

Tags:    

Similar News