ईंधन वृद्धि के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना
भंडारा ईंधन वृद्धि के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना
डिजिटल डेस्क, भंडारा. पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती कीमतें कम कर महंगाई पर काबू पाने की मांग करते हुए भाकपा व आयटक ने मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बुधवार, 6 अप्रैल को प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व भाकपा व आयटक के जिला सचिव दलित अधिकारी आंदोलन के समन्वय कॉ. हिवराज उके, आंगनवाड़ी यूनियन के जिलाध्यक्ष कॉम्रेट सविता लुटे, भाकपा के तहसील सचिव कॉ. गजानन पाचे ने किया। भाकपा ने 4 से 10 अप्रैल तक महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए बुधवार को आंदोलन किया। इस समय ईंधन की कीमतें कम करने, सरकारी उद्योगों का निजीकरण बंद करने, बेघर निराधारों को सरकारी आवास योजना के तहत फ्लैट स्कीम के अनुसार मकान देने, आंबेडकर वार्ड, लाला लाजपतराय वार्ड व अन्य स्थानों पर शहरी व ग्रामीण अतिक्रमित जमीन पर अतिक्रमणधारकों को मालकी पट्टे देने, न्यूनतम वेतन भविष्य निर्वाह निधि व अन्य लाभ देने, ग्रामसेवक की शिकायत पर मौजा जाख की हटाई गई आंगनवाड़ी सेविका को काम पर लेने की मांग की गई। आंदोलन में का. हिवराज उके, सविता लुटे, गजानन पाचे, वामनराव चांदेवार, प्रियकला मेश्राम, अरूण पडोले, चेतना उके, निसर्ग फुले, मंगला सतदेवे, रेखा टेंभुर्णे, छाया गजभिए, छाया क्षीरसागर, मंगला गजभिए, उर्मिला वासनिक, ज्वाला तिरपुडे, रेखा तिरपुडे, कुंदा भदाडे, रमेश पंधरे, गौतम भोयर, दीपक गजभिए, राजेश भुरे, रामकृष्ण ठाकरे, हरिष शेंदरे, कृष्णा माटे, आकाश पवनकर, ताराचंद्र मालाधिरी आदि उपस्थित थे।