प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुआ विवाद।
भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुआ विवाद।
डिजीटल डेस्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ ग्राम में बीते 30 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने के दौरान तीन भाइयों में जमकर विवाद हुआ इस दौरान दो भाई ने तीसरे भाई को जमकर मारा, पुलिस को आरोपियों को पकड़कर घटना के बाद घायल को थाने में बैठाया। कार्यवाही के दौरान घायल को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया वहां से उपचार करवाने के 2 दिन बाद घायल की स्थिति नाजुक होने लगी, और वह एक निजी क्लीनिक मनगवां में अपना उपचार करा रहा था, और स्थिति ठीक न होने पर उसे चाकघाट के हर्ष हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया। इसके बाद भी आराम नहीं मिलने पर प्रयागराज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद साकेत पिता विश्राम साकेत दूसरा आरोपी दशरथ साकेत पिता विश्राम साकेत ने अपने भाई मुन्नीलाल साकेत पिता विश्राम साकेत के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें मुन्नीलाल साकेत की मौत हो गई तो वही राजकली साकेत घायल है, आज मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।