मीटर से छेड़छाड़ कर उपभोक्ता जला रहे थे बिजली, मामला दर्ज
बकाया वसूली को लेकर मैदान में उतरे कर्मचारी और अधिकारी मीटर से छेड़छाड़ कर उपभोक्ता जला रहे थे बिजली, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के अंदर विद्युत विभाग ने कई जगहों पर दबिश दी। जिसमें कई जगहों पर पाया गया कि उपभोक्ता चोरी की बिजली का उपयोग करते हुए घरों और दुकानों की लाइट जलाए हुए हैं। मीटर से छेड़छाड़ और अनाधिकृत बिजली उपयोग में विद्युत विभाग ने धारा 135 के तहत कार्यवाही की है। विनोद कुमार झरिया पता निवासी इंद्रा ज्योति कालोनी सर्विस केवल को काट कर बिजली का अनधिकृत उपयोग कर रहा था। इसी तरह से तिलक नाथ सोनी निवासी नई बस्ती मीटर ही बंद कर दिया था।
अरविंद तिवारी सर्विस केवल को काट कर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। इसी तरह से सूदन श्रीवास पता गात्रीनगर, विसमिल्ला बेगम पता ब्रिजके पास मीटर बंद कर अधिक भार का उपयोग करते हुए इनके द्वारा मीटर पर छेड़ छाड़ कर विद्युत का अनाधिकृत उपयोग किया जा रहा था। इसके साथ बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए। कार्यपालन अभियंता सुभाष नागेश्वर ने बताया कि शहर संभा में करीब 18 करोड़ रुपए का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है। सूचना और नोटिस देने के बाद भी वे बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के विरद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।