समाधान निवारण शिविर से उपभोक्ताओं ने बनाई दूरी
कटनी समाधान निवारण शिविर से उपभोक्ताओं ने बनाई दूरी
डिजिटल डेस्क, कटनी शहर के विद्युत वितरण केंद्र में लगाया गया समाधान निवारण शिविर भी लोगों की अपेक्षाओं में खरा नहीं उतरा। विभाग के अधिकारियों को आशा थी कि जितने उपभोक्ता समाधान योजना के तहत पंजीयन कराये हैं उसमें से अधिकांश लोग पहुंचेंगे, लेकिन महज 20 लोग ही पहुंचे। जिसके चलते उपभोक्ताओं को अब मार्च के माह में बिजली बिल का झटका लग रहा है। एमपीईबी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को तत्कालिक राहत देने के लिए 1 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन की राशि अस्थगित कर दी गई थी तथा यह राशि बिलों से बिलोपित कर दी गई। जिससे उसी माह के बिजली बिल का भुगतान होता रहा। बाद में अस्थगित राशि भी जोड़ दी गई। समाधान योजना के तहत शहर संभाग में 17 हजार 668 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा एक मुश्त राशि जमा कर 40 प्रतिशत छूट प्राप्त करने एवं 100 प्रतिशत अधिभार छूट करने का विकल्प चुना था। वहीं 4 हजार 775 उपभोक्ताओं ने किश्तों में 25 प्रतिशत छूट और 100 प्रतिशत अधिभार में छूट का विकल्प चुना था। एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि समय पर लोग लाभ नहीं लिये जिसके चलते वर्तमान समय में बिजली बिल की राशि जोडक़र दी जा रही है। साथ ही बकाया राशि नहीं जमा करने पर विद्युत कनेक्शन भी काटने का काम किया जा रहा है।