लायसेंस की आड़ में अवैध कारोबार की साजिश उजागर, पहले भी हुई थी कार्यवाही

टाल में आधी रात वन विभाग की दबिश,लकड़ी से भरा लोडर वाहन पकड़ाया लायसेंस की आड़ में अवैध कारोबार की साजिश उजागर, पहले भी हुई थी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-20 07:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। लायसेंस की आड़ में लकड़ी के अवैध कारोबार की साजिश आधी रात उजागर हो गई। ठंड के मौसम में अमीरगंज स्थित आर.एस. टिम्बर में आधी रात को जैसे ही लकड़ी से भरा वाहन पहुंचा। डिप्टी रेंजर और दो फॉरेस्ट गार्ड ने टाल के अंदर ही वाहन को धर-दबोचा। आशीष पिता श्रीचंद मनवानी के टाल में यह लकड़ी कैसे पहुंचा, फिलहाल इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी जुटा रहे हैं।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसके पहले भी अवैध कारोबार के मामले में इस टिम्बर मर्चेंट पर कार्यवाही हो चुकी है। इसके बावजूद उक्त टाल में अरसे से अवैध लकडिय़ों को खपाने का काम जारी रहा। कार्यवाही के पहले इस बात की भी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि वन विभाग के कुछ अफसर वाहन को टाल की अपेक्षा अन्य जगहों पर दिखाने की चाल चल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया और विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने से दोपहर में वाहन और टाल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ी।

व्यापक स्तर पर कारोबार

आरा शा मिल के सदस्य ही बताते हैं कि यदि वन विभाग के अधिकारी सही तरीके से जांच करते हैं तो इसके माध्यम से उन सप्लायर्स और खरीदारों तक भी पहुंचा जा सकता है, जिनकी भूमिका मैदान से लेकर दफ्तरों तक में है। बताया तो यह भी जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, जब उक्त टॉल संचालक ने इस तरह से वन विभाग को आंख दिखाने का काम किया हो। इसके पहले भी वह इस तरह का कारनामा कर चुका है।

उच्चाधिकारियों की रही नजर 

इस मामले में मैदान और विभाग के उच्चाधिकारी तो पूरी तरह से संवेदनशील रहे, लेकिन बीच के कुछ लोग मामले को दूसरी दिशा में मोडऩे के लिए आतुर दिखाई दिए। जिसका परिणाम रहा कि रात को दो बजे यहां पर लकड़ी पकड़ी गई थी, लेकिन कार्यवाही करने में 8 से 10 घंटें का समय लग गया। अफसर तो चंद कदमों की दूरी भी तय नहीं कर सके।

रेंजर ने कार्यवाही की करी पुष्टि

इस संबंध में रेंजर लक्ष्मीनारायण चौधरी ने वाहन में अवैध लकड़ी पकडऩे की पुष्टि की है। दोपहर को जब इनसे बात की गई तो इन्होंने बताया कि मैदानी अमला वाहन में लकड़ी पकड़ा है। यह वाहन किस जगह पर मिला, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। शाम को इन्होंने कार्यवाही की पूरी जानकारी देने को कहा था। शाम को जब इनसे फोन पर संपर्क किया गया तो इनका फोन ही कव्हरेज के बाहर मिला।
 

Tags:    

Similar News