बिजली के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों को रोकने की पानी की बौछार

बिजली के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों को रोकने की पानी की बौछार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-05 18:11 GMT
बिजली के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों को रोकने की पानी की बौछार



डिजिटल डेस्क कटनी। अनाप-शनाप बिजली बिल और अघोषित कटौती को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला। जिला मुख्यालय के गणेश चौक स्थित विद्युत दफ्तर के सामने लालटेन लेकर कांग्रेसी सबसे पहले प्रदर्शन किए। इसके बाद भीड़ गेट की तरफ बढ़ी। गेट के समीप पुलिस और कांग्रेसियों में जोर अजमाईश चली। कांग्रेसी जब नहीं माने तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वॉटर केनन का सहारा लेना पड़ा। फायर बिग्रेड से प्रदर्शनकारियों के ऊपर पानी की बौछार छोड़ी गई। इसके बाद भी कांग्रेसी बंद गेट को खोलने के लिए ताकत लगाए रहे। जिसके बाद अंदर की तरफ से गेट को कसकर पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में गेट में और अधिक ताले लगाए। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान शहर जिलाध्यक्ष मिथलेश जैन, प्रियदर्शन गौड़, रामनरेश त्रिपाठी, राजेश जैन कक्का, करन सिंह चौहान,राजेश जाटव, इश्तियाक अहमद, पंकज गौतम, राजकिशोर यादव, मनोज गुप्ता, माया चौधरी, रजनी वर्मा, अजय खटीक के साथ अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।  प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मुनौव्वर खान, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल, सीएसपी शशिकांत शुक्ला और नगर निरीक्षक कोतवाली अजय सिंह अपने बल के साथ उपस्थित रहे।
बिजली बिल भी जलाए-
विरोध में बढ़े बिजली बिल को भी कांग्रेसियों ने जलाए। प्रदर्शन में दो नए लालटेन कांग्रेसी रखे रहे। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इनके शासन में न तो बिजली मिल रही है और न ही केरोसीन मिल रहा है। जिससे बंद लालटेन मेें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इशारे-इशारे में भाजपा के किसी नेता का नाम लिए बगैर कांग्रेसियों ने कहा कि वर्तमान समय में खदान से लेकर वेयर हाऊस तक में भाजपा नेताओं का कब्जा है।  
स्लीमनाबाद कार्यालय का भी घेराव-
प्रदेश व्यापी आंदोलन में स्लीमनाबाद विद्युत मंडल का घेराव करते हुए कांग्रेसियों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। साथ ही यह चेताया कि यदि इसी तरह की मनमानी विभाग करता रहा तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष गुमान सिंह,  प्रदीप त्रिपाठी, राकेश साह, आदित्य दुबे, अनुराग मिश्रा, कल्लूदास बैरागी, भुवनेश्वर गर्ग, दीपक तिवारी,जीतेन्द्र सिंह, अभिषेक नायक, अभिषेक दुबे,अमित गर्ग, प्रशांत सोनी, धीरज यादव, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।  
बहोरीबंद में दिखाई एकजुटता-
बहोरीबंद में भी बिजली विभाग कार्यालय के घेराव में कांग्रेस की एकजुटता दिखाई दी। ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुमान सिंह के साथ  डॉक्टर के एल जैन ,नरेन्द्र पौराणिक, सादिक खान ,देव सिंह पटेल ,नरेन्द्र सैनी, गणेश नारायण गुप्ता, संजय जैन,अजय गर्ग, के एल राय ,संजय बैरागी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News