राजगढ़: स्वीकृत गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करें - कलेक्टर जिला स्तरीय गौशाला प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

राजगढ़: स्वीकृत गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करें - कलेक्टर जिला स्तरीय गौशाला प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-08 08:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ जिला स्तरीय गौशाला प्रबंधक समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा नवीन गौशालाओं की स्वीकृति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्वीकृत गोशाला के कार्यो को जल्द पूर्ण कर करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2019 बीच में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अंतर्गत 30 गौशालाओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 23 गौशालायें पूर्ण हो चुकी हैं तथा सात गौशालाओं का कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2020 21 में राजगढ़ जिले को मुख्यमंत्री गौशाला योजना अंतर्गत 150 गौशाला खोलने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके अन्तर्गत जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा 188 ग्राम पंचायतों में गौशाला खोलने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इनमें से 82 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव को अनुविभागीय गौशाला परियोजना क्रियान्वयन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। गौशालाओं के लिये उपयुक्त भूमि पाई गई हैं एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा की गई है। बैठक में विद्युत वितरण कंपनियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिलाधिकारियों को गौशालाओं का स्थल निरीक्षण कर बिजली और पानी पर विशेष ध्यान रखने हेतु स्थल भ्रमण के निर्देशित किया गया। बैठक गौशालाओं में चारागाह विकास हेतु उप संचालक कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह गौशालाओं में बरसीम अनुसरण मक्का चेरीज वारकरी आदि लगवाने की व्यवस्था करेंगे एवं अधिनस्थ स्टाफ द्वारा यह कार्य पूर्ण करेंगे । बैठक में बताया गया कि गौशालाओं हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीन एक निरीक्षण समिति गठित की गई है, जो जनपद स्तर पर गौशाला निर्माण का सतत निरीक्षण तथा मूल्यांकन करते रहेंगे। गौशाला निर्माण की गुणवत्ता के लिए यह समिति उत्तरदाई होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रत्येक माह इस समिति के साथ बैठक करेंगे समीक्षा करेंगे। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया,कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्री बाथम, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा श्री अहिरवार , महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी, उप संचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग सहायक संचालक उद्यानिकी जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री गौर उपस्थित थे।

Similar News