सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तेजी से हो निराकरण
लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तेजी से हो निराकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं आवेदकों की संतुष्टि के साथ त्वरित निराकरण किया जाए। हर शिकायत पर विशेष ध्यान दिया जाए और जब तक पूरी संतुष्टि न हो जाए किसी भी शिकायत को बंद न किया जाए। शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए।
उपरोक्त िनर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार की शाम आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा एवं अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पचास दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग की ज्यादा संख्या में शिकायतें लंबित पाई जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने किसानों की धान उपार्जन के भुगतान से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
गारमेंट क्लस्टर के सदस्यों की बैठक-
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने लेमा गार्डन स्थित जबलपुर गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर पहुँचकर क्लस्टर के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में बंद इकाइयों एवं संधारण शुल्क न देने वाली इकाइयों पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा हुई। विगत दिनों क्लस्टर की इकाइयों के औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई इकाइयों को नोटिस जारी किए गए थे। जिसके पश्चात कुछ इकाइयाँ प्रारंभ हुई थीं किन्तु अधिकांश ने अब तक इकाई प्रारंभ नहीं की। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त की एवं महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि नियमानुसार अनुबंध विलेख का उल्लंघन करने वाली इकाइयों का पुन: सर्वे कराया जाए और 7 दिवस का अंतिम अवसर दिया जाए।