सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पड़ी मंहगी, जीआरपी ने जमकर पीटा
कटनी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पड़ी मंहगी, जीआरपी ने जमकर पीटा
डिजिटल डेस्क,कटनी। मुड़वारा स्टेशन के बाहर चाय-नाश्ते के ठेले का विवाद दो माह बाद तूल पकड़ा हुआ है। रेल पुलिस के द्वारा मारपीट का वीडियो हासिल किए जाने के बाद फरियादी विशाल उर्फ टिल्लू जायसवाल ने रेल पुलिस अधीक्षक से की है। गायत्री नगर निवासी टिल्लू ने बताया कि मुड़वारा रेलवे स्टेशन के बाहर सकुलेटिंग परिसर में अवैध रुप से चाय-नाश्ते का दुकान कुछ लोगों के द्वारा संचालित किया जाता था। यहां पर यात्रियों को कई तरह की परेशानी होती थी। जिसकी शिकायत मुड़वारा रेल पुलिस चौकी से की गई थी। यहां पर जब किसी तरह की सार्थक पहल नहीं हई तो फिर पीडि़त ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया। युवक ने कहा कि इसी बात को लेकर पुलिस के द्वारा मारपीट की गई। इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी बंद करा दी गई। इस संबंध में जब रेल थाना प्रभारी प्रदीप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर विवाद होने की बात युवक बता रहा है। वह फिलहाल रेल पुलिस के कार्यस्थल में नहीं आता।