50 मिनट तक जाम में फंसा रहा कलेक्टर का काफिला
मिशन चौक-जगन्नाथ चौक मार्ग के हाल बेहाल 50 मिनट तक जाम में फंसा रहा कलेक्टर का काफिला
डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के अंदर मिशन चौक से लेकर जगन्नाथ चौक की दूरी करीब 300 मीटर है और बरसात के समय आप हम सब इस मार्ग में कई बार जाम में फंसे होंगे। इसके बावजूद अफसरों ने सुध नहीं ली। बुधवार को कलेक्टर के वाहन का काफिला भी इस मार्ग के जाम की चपेट में आ गया। इस मार्ग से कलेक्टर निकल रहे थे। शाम 6 बजे से लेकर 6.50 तक कलेक्टर का वाहन जाम में फंसा रहा। कलेक्टर के वाहन को जाम में देखते हुए लोग इस बात की चर्चा भी करते रहे कि शायद अब इसकी सुध जिले के अफसर लें। लेागों को इसलिए भी उम्मीद जगेगी कि वर्तमान समय में कलेक्टर ही नगर निगम के प्रशासक हैं और वे स्थिति के संबंध में सार्थक पहल करेंगे।
पुलिस बल भी असहाय
कलेक्टर के वाहन को जाम में फंसते देख पुलिस और नगर निगम अमले ने पूरी ताकत झोंक दी इसके बावजूद भी दोनों का अमला बेवश नजर आया। आलम यह रहा कि जगन्नाथ चौक और मिशन चौक की तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। ट्राफिक कोतवाली और कुठला पुलिस का बल भी बेवश दिखाई दिया। आक्रोश के बाद भी सुधार नहीं मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय लेाग करीब एक पखवाड़ा पहले ही इस मार्ग पर प्रदर्शन किये थे। इसके बावजूद अफसरों ने सुध नहीं ली। जिसका नतीजा यह हुआ कि अफसरों को स्वयं दूसरों का दर्द जाम में फंसकर महसूस हुआ। गौरतलब है कि वर्तमान समय मेें बरगवां से लेकर जगन्नाथ चौक तक आरओबी का काम निर्माणाधीन है। मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक दोनों तरफ की सड़क खोद दी गई हैं।