राजगढ़: राष्ट्रएकता दिवस के अवसर पर शपथ ली गई कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दिलाई एकता - अखण्डता बनाए रखने की शपथ

राजगढ़: राष्ट्रएकता दिवस के अवसर पर शपथ ली गई कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दिलाई एकता - अखण्डता बनाए रखने की शपथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता-अखण्डता बनाए रखने और राष्ट्र की उन्नती में बेहतर योगदान देने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.डी. अग्निवंशी, एसडीएम राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य तथा अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। यह ली गई शपथ - ’’मैं सत्यनिष्ठा पूवर्क शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्ये द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू।’’

Similar News