कलेक्टर ने नगर निगम की सफाई स्थिति का जायजा लिया

कलेक्टर ने नगर निगम की सफाई स्थिति का जायजा लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-12 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुरैना। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शनिवार को प्रातः नगर निगम के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम कमिचारियों को निर्देश दिये कि 15-15 दिवस का एक साफ-सफाई का रोस्टर बनायें। अब उसके द्वारा नालियों की सफाई अवश्य हो। कलेक्टर ने कहा कि शहर में डपिंग स्थान कम रहे है, इसके लिये आवश्यक उपकरण निगम क्रय करें। भ्रमण के समय कलेक्टर ने हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड़, महादेव नाका, जीवाजीगंज, रामनगर फाटक बाहर, ओवरब्रिज, अंडरव्रिज, पीजी कॉलेज, एमएस रोड़ आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक श्री ललित शर्मा, श्री केशव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा रामनगर पहुंचकर शर्मा गली पहुंचे। जहां नियमित सफाई होते मिली किन्तु भैंसे रोड़ पर बंधी हुई पाई गई। कलेक्टर ने शिवराज सिंह तोमर से भैंस रोड़ पर न बांधने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भैंसे रोड़ पर निगम क्षेत्र में नहीं बांधी जायें, भैंसे पालना है तो अपने आवास में ही रखें। उन्होंने कहा कि गोबर से नालियां चौक होती है, जिससे शहर में गंदगी उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रथम दृष्टया माईक से एनाउसमेन्ट करायें कि पशु रोड़ पर नहीं बांधे जायें और जो भी पॉलीथिन का उपयोग कर रहे है वे पॉलीथिन को नालियों में न फैंके। कलेक्टर ने जीवाजीगंज पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां एसआई कैलाश विलंब से उपस्थित हुये, कलेक्टर ने विलंब होने का कारण पूछा तो ग्वालियर से अपडाउन करने की बात कही। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कैलास को निलंबन करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। जय मां कैलादेवी से घरेलू सिलेण्डर जप्त सफाई अभियान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर। जहां जय मां कैलादेवी नास्ता सेन्टर पर घरेलू सिलेण्डर उपयोग किया जा रहा था। कलेक्टर ने सिलेण्डर को जप्त करने के निर्देश नगर निगम को दिये। कलेक्टर ने कहा कि डिवायडर पर पेड़ लगाये जायें। नगर निगम व्यापारियों की बैठक बुलायें सफाई अभियान का जायजा लेते समय कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि व्यापारियों की बैठक बुलाई जाये और उन्हें अपनी दुकान या घर के पास डस्टबिन रखने की बात उनके समक्ष रखें। दुकान से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा डस्टबिन में इकट्ठा हो और कचरा गाड़ी में प्रतिदिन डाले। दुकान से निकलने वाला कचरा बाहर न फैंके। इससे नालियां चौक होती है। कलेक्टर ने कहा कि अब इसी प्रकार नियमित सफाई का निरीक्षण करूंगा कलेक्टर ने कहा कि सफाई अभियान सभी नगरीय निकायों में नियमित रूप से हो। मेरे द्वारा सभी नगरीय निकायों में बारी-बारी से नियमित भ्रमण करूंगा। गंदगी मिलने पर संबंधित सीएमओ के खिलाफ कार्रवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जीवाजीगंज साफ एवं क्लीन दिखना चाहिये। इसके लिये कमिश्नर आसपास के सफाई कर्मियों को बुलाकर कचरा डंप आदि को सफाई करावें। कलेक्टर श्री वर्मा ने गाड़ी अड्डा का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम के गाड़ी अड्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोबर, कचरा अलग होने की विधि को देखा तथा पुराने वाहनों को राजसात कर पैसा एकत्रित करके अन्य नये वाहन क्रय करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये।

Similar News