राजगढ़: कलेक्टर ने किया पीलूखेड़ी व पुराबरायठा निगरानी चौकी का निरीक्षण

राजगढ़: कलेक्टर ने किया पीलूखेड़ी व पुराबरायठा निगरानी चौकी का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान बनाई गई निगरानी चौकी में से एक पीलूखेड़ी नाका पोस्ट तथा बेरसिया रोड स्थित पूरा बराठा अंतर जिला सीमा चौकी का निरीक्षण किया इस दौरान एस.डी.एम. नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव, तहसीलदार, सी.एम.ओ. आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पीलूखेड़ी पहुंचकर वहां पर तैनात एस.एस.टी. दल के सदस्यों से बातचीत की दल के सदस्यों ने बताया कि कि वह सीमा चौकी से जिले की सीमा में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। वाहनों को रोककर यह देखा जाता है कि उनमें नगद केश, हथियार, शराब अथवा कोई अनाधिकृत सामग्री तो नहीं आई कलेक्टर ने मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने एस.डी.एम. से सीमा चौकी पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भोपाल जिले की सीमा से बेरसिया रोड पर लगी पूरा बरायठ सीमा चौकी काफी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने एस.एस.टी. दल से जानकारी ली। उन्हें आवश्यक हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में आने वाले वाहनों के संबंध में जानकारी का रजिस्टर मेंटेन करें और उसमें वाहन का नंबर जाने का स्थान वाहन ड्राइवर आदि का नाम मोबाइल नंबर लिखें।

Similar News