जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
सतना जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा मंगलवार को एक बार फिर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ परीक्षत राव भी रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर प्राइवेट एम्बुलेंस के दलाल और ड्राइवर अस्पताल परिसर के अंदर मंडराते मिले तो उनकी खैर नहीं। कलेक्टर ने आमजन से भी गुजारिश की कि यदि कोई भी एम्बुलेंस दिखती है तो उसकी तस्वीर या फिर वीडियो बनाकर उन्हें भेज सकता है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी को भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त न रखने के लिए फटकार लगाई। निरीक्षण के दरमियान कलेक्टर ने हॉस्पिटल कैम्पस में हरे रंग का शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों और परिजनों को धूप में परेशान न होना पड़े। जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा में 10 बजे सुबह तक ताला बंद रहने की वजह से अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई थी यह देखकर कलेक्टर का पारा सातवें आसमान पहुंच गया। उन्होंने सिविल सर्जन से संबंधित कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।