राजगढ़: सी.एम.ओ. 48 घंटे में नगरपालिका आफिस दुरूस्त करें, कलेक्टर ने सी.एम.ओ. पवन अवस्थी को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

राजगढ़: सी.एम.ओ. 48 घंटे में नगरपालिका आफिस दुरूस्त करें, कलेक्टर ने सी.एम.ओ. पवन अवस्थी को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका राजगढ़ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, फाइलो का संधारण, विभिन्न पंजियों का संधारण रिकार्ड अपडेशन आदि ठीक न पाए जाने पर कलेक्टर ने नगरपालिका सी.एम.ओ. को सख्त निर्देश दिए, कि 48 घंटे में सभी रिकार्ड दुरूस्त करे और फाइलों का संधारण ठीक कराएं। उन्होने निरीक्षण के दौरान कार्य ठीक न पाए जाने पर श्री राकेश शर्मा सहायक ग्रेड-3 को निलम्बित कर दिया है। इसी क्रम में उपयंत्री श्री अरूण परते, बाबू महेश नामदेव व अनिल जोशी के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर द्वारा पूर्व में ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह कार्यालयों का निरीक्षण करेगे सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व रिकार्ड को व्यवस्थित कर ले। कलेक्टर जब नगर पालिका राजगढ़ निरीक्षण करने पहुचे तो उन्हे कार्यालय में रिकार्ड दुरूस्त नही मिला। फाइले बेतरतीब और रिकार्ड पंजी नही पाई गई। कलेक्टर द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए कार्यवाही की।

Similar News