शिवराज का बड़ा ऐलान: मध्य प्रदेश में सिर्फ MP के लोगों को ही मिलेंगी सरकारी नौकरियां, सरकार जल्द लाएगी कानून
शिवराज का बड़ा ऐलान: मध्य प्रदेश में सिर्फ MP के लोगों को ही मिलेंगी सरकारी नौकरियां, सरकार जल्द लाएगी कानून
डिजिटल डेस्क,भोपाल। कोरोना संकट के दौर में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब मध्य प्रदेश की सभी सरकारी नौकरियां सिर्फ राज्य के लोगों को ही मिलेंगी। इसके लिए जल्द ही जरूरी कानूनी बदलाव पेश किए जाएंगे।
MP govt has taken an important decision today. We will be taking necessary legal steps so that government jobs in Madhya Pradesh are only given to the state"s youth: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/8fG9djcFo5
— ANI (@ANI) August 18, 2020
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, आज से मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्य प्रदेश के बच्चों का होगा। सभी शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी। हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में सम्मिलित करना है।
मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य ‘बेरोजगारी भत्ते’ की बैसाखी पर टिका रहे यह हमारा लक्ष्य ना कभी था और ना ही है। जो यहाँ का मूल निवासी है वही शासकीय नौकरियों में आकर प्रदेश का भविष्य संवारे यही मेरा सपना है। मेरे बच्चों, खूब पढ़ो और फिर सरकार में शामिल होकर प्रदेश का भविष्य गढ़ो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2020
एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य ‘बेरोजगारी भत्ते’ की बैसाखी पर टिका रहे यह हमारा लक्ष्य ना कभी था और ना ही है। जो यहां का मूल निवासी है वही शासकीय नौकरियों में आकर प्रदेश का भविष्य संवारे यही मेरा सपना है। मेरे बच्चों, खूब पढ़ो और फिर सरकार में शामिल होकर प्रदेश का भविष्य गढ़ो।