सीएम हेल्पलाइन: समाधान में सतना पुलिस 13वीं बार प्रदेश में पहले पायदान पर
सतना सीएम हेल्पलाइन: समाधान में सतना पुलिस 13वीं बार प्रदेश में पहले पायदान पर
डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस ने एक बार फिर सबको पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मार्च 2022 में कुल 964 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिनसे सीधा सम्पर्क कर सुनवाई की गई और उचित समाधान किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ 2 सौ से अधिक प्रकरणों वाले प्रथम समूह के 26 जिलों में सतना पुलिस अव्वल रही। सितम्बर 2020 से लेकर अब तक 13 बार शीर्ष स्थान हासिल करने में सफलता मिली है, तो दो-दो बार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पिछले 19 महीनों से जिला पुलिस लगातार शीर्ष 5 में बनी हुई है। इस उपलब्धि के लिए गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ ही मुख्यमंत्री भी सराहना कर चुके हैं।
संभाग के तीनों जिले भी टॉप टेन में ---
सतना समेत रीवा संभाग के सभी जिले ग्रेडिंग में टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं, जिनमें से सिंगरौली को दूसरा, सीधी को 6वॉ और रीवा पुलिस को 9वॉ पायदान मिला है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ग्रेडिंग जारी होने के बाद शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा और उनकी टीम समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई है। इसी कड़ी में जिले के कोलगवां थाने ने शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर पर टॉप टेन थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि फरवरी महीने में यहां की टीम तीसरे पायदान पर थी।