तीन तहसीलों में आधा घंटे जमकर बरसे मेघ

भंडारा तीन तहसीलों में आधा घंटे जमकर बरसे मेघ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 13:35 GMT
तीन तहसीलों में आधा घंटे जमकर बरसे मेघ

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले के तीन तहसीलों में सोमवार की शाम 4 बजे से लगभग आधा घंटा बारिश हुई। वहीं अन्य तहसीलों में बादल डटे रहे। सुबह से चिलचिलाती धूप थी। बारिश के बाद मौसम में  ठंडक घुल गई। अचानक आयी बारिश से नागरिकों के काम प्रभावित हो गए। कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। सोमवार को दिनभर जिले का मौसम सामान्य बना रहा। शाम होते ही भंडारा, मोहाड़ी व तुमसर तहसील में घने बादल छा रहे और बारिश होने लगी। वहीं लाखांदुर, पवनी, लाखनी व साकोली तहसील में बादल बने रहे। हालांकि कुछ समय बाद बारिश रूक गई। पर इस बीच कुछ समय के लिए बिजली बंद हो गई। जिले में गत एक सप्ताह से मौसम का यही हाल है। मानसून की बारिश आने को समय है। किंतु बेमौसम बारिश ने पहले ही दस्तक दे दी है। किसान खरीफ के कामों में जुट चुके हैं। बेबारिश से इन कामों को पूर्ण कर किसानों द्वारा खरीफ का नियोजन किया जा रहा है। मानसून का आगमन समय पर हुआ तो किसान खरीफ मौसम के कार्य शुरू कर देंगे।

Tags:    

Similar News