राजगढ़: कोरोना प्रोटोकाल में ढिलाई न करें नागरिक कलेक्टर ने नागरिको से सतर्कता बरतने की अपील की

राजगढ़: कोरोना प्रोटोकाल में ढिलाई न करें नागरिक कलेक्टर ने नागरिको से सतर्कता बरतने की अपील की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-05 10:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने नागरिकों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नही का पालन करने की अपील की है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। शीत ऋतु भी आ गई है, जिसके कारण वातावरण का तापमान कम हो जाता है और वह वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए जिले में भी विभिन्न विभागों के सहयोग से ‘अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान’ कोविड-19 चलाया जा रहा है, जो 30 नवम्बर तक चलाया जायेगा। अभियान की थीम ‘‘सावधानी में ही सुरक्षा है। पंच लाईन “कोरोना से बचने के लिए है जरूरी, मास्क पहनें, धोते रहें हाथ, रखें दो गज की दूरी’’ है। अभियान के अन्तर्गत जिले मे विभिन्न विभागों की सहभागिता से विभिन्न प्रकार की व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां सम्पादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे है। आमजन से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये करें अनुकूल व्यवहार जैसे दूर से अभिवादन करें ना किसी से हाथ मिलाए ना गले मिले। आपस में 2 गज की दूरी जरूर रखे। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें। बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढक कर रखे श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से हाथों को धोएं। सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके, तंबाकू, गुटखा, पान आदि खाकर यहां वहां ना थूकें। बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचे। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव ना करें। अनावश्यक भीड़ भाड़ इकट्ठा ना होने दें। अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित ना करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करे।

Similar News