मंदिर में नंदी को दूध पीता देखने नागरिकों की उमड़ी भीड़
लोगों का तांता मंदिर में नंदी को दूध पीता देखने नागरिकों की उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर से कुछ कि.मी. दूरी पर स्थित सलाई (बु.) ग्राम के हनुमान मंदिर में नंदी की मूर्ति के भक्तों के हाथ से दूध व पानी पीने की जानकारी सामने आयी। आसपास के नागरिकों ने इसे चमत्कार बताते देते हुए मंदिर में भीड़ करनी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने शनिवार, 5 मार्च की मध्यरात्रि भजन-कीर्तन कर गोपालकाला किया। सलाई गांव में श्रीधर हटवार नामक ग्रामीण को उसके परिजनों ने सरांडी गांव से फोन कर नंदी की मूर्ति द्वारा पानी पीने की जानकारी दी। साथ ही गांव के मंदिर में जाकर नंदी पानी पीता है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए कहा। जिसके बाद श्रीधर ने अपने बेटे को मंदिर में भेजकर नंदी को चम्मच से पानी पिलाने को कहा। उस समय मोहित के हाथों नंदी ने चार से पांच चम्मच पानी पिया। यह खबर आसपास के ग्रामीणों में तेजी से फैल गई। जिसके बाद पास के विहीरगांव, काटेबामणी, मोरगांव, टांगा, भिकरखेड़ा गांव में बैठकर नागरिकों ने अपने गांव के मंदिर में जाकर नंदी को पानी पिलाना शुरू किया। गुरु मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष चुन्नीलाल आगासे को जब इसकी जानकारी मिली तो इसे चमत्कार बताते देते हुए शनिवार संपूर्ण रात्रि गांव में कीर्तन शुरू रखा गया।
सरफेस टेंशन से हुई क्रिया
कोई भी पत्थर की मूर्ति पानी सोख सकती है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है। सरफेस टेन्शन से यह क्रिया होती है। ऐसा ही मामला सलाई गांव में सामने आया। नागरिक अंधश्रद्धा से दूर रहे।
-राहुल डोंगरे, तहसील संगठक, अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति