अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बच्चों ने खोला मोर्चा, थाने का किया घेराव

हरद्वारा के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बच्चों ने खोला मोर्चा, थाने का किया घेराव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 14:22 GMT

डिजिटल डेस्क कटनी।  जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही के दावे किए जाते हैं पर हकीकत इससे उलट है। रीठी थाना क्षेत्र के  ग्राम हरद्वारा खिरवा में स्कूल के सामने ही खुलेआम अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा तो सरपंच सहित  ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को नामजद आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं स्कूल के छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन किया।
तख्ती लेकर थाने के सामने प्रदर्शन-
 ग्राम पंचायत हरद्वारा (खिरवा) के युवक स्कूली बच्चों के साथ बुधवार को रीठी थाना पहुंचे। बच्चे हाथों में अवैध शराब के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए थे। थाने में सामने प्रदर्शन किया एवं थाना प्रभारी को आवेदन दिया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच (प्रधान) के भी हस्ताक्षर थे। आवेदन में आरोप लगाया कि हरद्वारा गांव में चार स्थानों में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। आवेदन में शराब बेचने वालों के नाम भी लिखे थे। इनमें एक व्यक्ति द्वारा स्कूल के सामने ही अवैध शराब बेची जा रही है। अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है साथ ही गांव में अशांति का वातावरण बन रहा है।
इनका कहना है-
हरद्वारा खिरवा के ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने की शिकायत की है। स्कूल के सामने सहित अन्य स्थानों में चार व्यक्तियों पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया है। इनमें से एक आरोपी पर कुछ दिनों पहले ही कार्यवाही की थी। गांव में टीम भेजकर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
-सतीश तिवारी थाना प्रभारी बरही

Tags:    

Similar News