मेडिकल कॉलेज का लाभ यहां के बच्चों को भी मिलना चाहिए

शहडोल मेडिकल कॉलेज का लाभ यहां के बच्चों को भी मिलना चाहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-01 11:26 GMT
मेडिकल कॉलेज का लाभ यहां के बच्चों को भी मिलना चाहिए

डिजिटल डेस्क, शहडोल।  संभागायुक्त राजीव शर्मा ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि कड़े परिश्रम के बाद आपका प्रवेश मेडिकल कॉलेज में हुआ है। डॉक्टर बनने की यात्रा प्रारंभ हुई है। अब आपको अपने कॅरियर के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाज ने किया है। आपकी सेवाओं का लाभ संवेदनशीलता के साथ समाज को मिलना चाहिए। 
    कमिश्नर ने विद्यार्थियों से कहा कि शहडोल आदिवासी बाहुल्य संभाग है। यहां के गांव व संस्कृति ख्ूाबसूरत। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कभी गांव में जाएं तथा गांव के बच्चों से मिलकर उन्हें मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। प्रशासन, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ और स्टूडेंट बच्चों को गाइड भी करें। उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करे। ताकि यहां के बच्चे भी एम्स और बिरसा मुंडा कॉलेज में सेलेक्ट होकर पढ़ सकें। कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नर ने कहा कि महाविद्यालयों में सरकारी माहौल नहीं होना चाहिए, बल्कि आत्ममिकता और भाईचारे का माहौल होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज में उच्च कोटि का रिसर्च होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज  शोध और मौलिकता का पॉवर हाउस बनकर उभरना चाहिए।
 

Tags:    

Similar News