रसगुल्ला खाने से बीमार हुए बच्चे, दुकान पहुँची खाद्य विभाग की टीम
रसगुल्ले सहित खोवे का सैम्पल लेकर जाँच हेतु भोपाल की लैब भेजा रसगुल्ला खाने से बीमार हुए बच्चे, दुकान पहुँची खाद्य विभाग की टीम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लेबर चौक स्थित इंदौर सेव भंडार से रसगुल्ले खरीदना एक व्यक्ति को महँगा पड़ गया। जैसे ही उसने, बच्चों और आसपास के लोगों ने रसगुल्ले खाए उनकी तबियत बिगडऩे लगी। बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगे। यह देखकर लोग घबरा गए और प्राथमिक उपचार के बाद सीधे दुकान पहुँचे। यहाँ शिकायत की गई और खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई। खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और रसगुल्ले सहित खोवे का सैम्पल लेकर जाँच हेतु भोपाल की लैब भेजा गया।
कछपुरा निवासी गोपाल तिवारी ने बताया कि उनके यहाँ बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी खुशी में उन्होंने इंदौर सेव भंडार से 3-4 किलो रसगुल्ले और पपड़ी आदि खरीदे थे। घर जाकर उन्होंने बच्चों और आसपास के लोगों को रसगुल्लों का वितरण िकया। गोपाल ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को बताया कि लोगों ने रसगुल्ले खाए तो उनका स्वाद थोड़ा गड़बड़ समझ में आया, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने रसगुल्ले खा लिए। इसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। यह देखकर वे रसगुल्ले और अन्य सामग्री लेकर गोपाल इंदौर सेव भंडार पहुँचे और काउंटर पर बैठे दुकानदार को जानकारी दी, तो एक व्यक्ति ने कहा िक इसका क्या प्रमाण है कि यह मिठाई आप यहीं से लेकर गए थे, तो उन्होंने कहा िक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं खुद चैक कर लो। बातचीत हो ही रही थी, इसी दौरान फूड इंस्पेक्टर सारिका दीक्षित व अन्य कर्मी वहाँ पहुँच गए और जाँच- पड़ताल शुरू की।
जल्दी आ जाएगी रिपोर्ट
फूड इंस्पेक्टर सारिका दीक्षित ने बताया िक दोपहर में जैसे ही सूचना मिली वे तत्काल मौके पर पहुँच गईं और पूरी जानकारी लेने के बाद रसगुल्लों और खोवे का सैम्पल लेकर भोपाल भेजा गया। रिपोर्ट आने पर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।