मुरैना: बाल संप्रेक्षणगृह, आश्रयगृह में किया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प
मुरैना: बाल संप्रेक्षणगृह, आश्रयगृह में किया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने बुधवार कोे जिला मुख्यालय मुरैना पर स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षणगृह मुरैना का ऑनलाईन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण एवं ई-विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना एवं मो. अनीस खान ने संप्रेक्षणगृह के अधीक्षक तथा उपस्थित बच्चों को कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें साथ ही परिसर को सेनेटाइजेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्टाफ की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।